• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia 3rd test gabba rain delay border gavaskar gavaskar
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:06 IST)

IND vs AUS : Tea तक आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन

IND vs AUS : Tea तक आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन - india vs australia 3rd test gabba rain delay border gavaskar gavaskar
India vs Australia Gabba Test : आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों खासकर स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पहले स्पैल को संभलकर खेलते हुए भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को Tea तक बिना किसी नुकसान के 28 रन तक पहुंचाया।
 
बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13 .2 ओवर ही फेंके जा सके। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

दूसरी बार खेल रूकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे।
 
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिए जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चार ओवर में 13 रन दिए।
 
इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था । मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है।
 
तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग नहीं मिल रही है और बुमराह कुछ मौकों पर ही ख्वाजा को परेशान कर सके । सिराज को तीन ओवर के पहले स्पैल के बाद हटाकर आकाश दीप को गेंद सौंपी गई जिन्होंने 3.2 ओवर में दो रन दिये।
 
पहले सत्र में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारी पड़े क्योंकि उन्होंने बुमराह के खिलाफ अच्छी रक्षात्मक तकनीक का इस्तेमाल किया।
 
पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया