मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mark Wood misses out to make it for the fifth test against India in English side
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (11:39 IST)

पांचवे टेस्ट में शामिल होने से भी चूक गया सबसे तेज अंग्रेज पेसर

वुड को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट तक फिट होने की थी उम्मीद

Mark Wood
अपनी तेज गेंदो के लिए जाने वाले इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन जैसे ही कल इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट के लिए अपने दल की घोषणा की तो उनकी यह उम्मीद भी खत्म हो गई।

वुड फिलहाल घुटने की सर्जरी के बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस वर्ष की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी और मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।वुड ने करीब एक महीने पहले बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा था, ‘‘रिहैब अच्छा चल रहा है। मैंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए मैं अब वापसी की राह पर हूं।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे अब भी इस श्रृंखला में खेलने की उम्मीद है, इसलिए मैं उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहा हूं जिनसे मेरा सामना हो सकता है। मैं अभी अंतिम टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं। उससे पहले कुछ भी कहना शायद थोड़ा जल्दबाजी होगा। हो सकता है कि मैं अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाऊं लेकिन अभी मेरा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि मैं उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकता हूं।’’

इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट के लिए ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया

तीन साल पहले अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को भारत के खिलाफ गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।सरे के इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2022 में लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे और 97 रन बनाए थे। उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तीन मैच खेले थे।ओवरटन को छोड़कर, पिछले मैच में चुने गए 14 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
ये भी पढ़ें
तीन टेस्ट काफी हैं! आर्चर को रेस्ट दो, एटकिंसन को टेस्ट दो, ब्रॉड की इंग्लैंड टीम को सलाह [VIDEO]