1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. a pakistani fan asked to cover jersey in india vs england match old trafford
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (15:09 IST)

भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी पहन आया फैन, फिर स्टेडियम में मच गया बवाल [Video]

india vs england 4th test
X

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन मैच से एक वायरल वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक फैन पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी पहने हुए नजर आ रहा है, जिसे स्टेडियम स्टाफ ने जर्सी ढकने के लिए कहा। फैन का नाम फारूक नजर बताया जा रहा है। उन्होंने खुद इस पूरे वाकये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में दिख रहा है कि एक सिक्योरिटी गार्ड उनसे कहता है, "कंट्रोल रूम से कहा गया है कि आप जर्सी कवर करें।" 
 
फारूक ने साफ कहा कि उनके आसपास बैठे किसी भी भारतीय दर्शक को इससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, "अगर हटाना है तो जबरदस्ती हटाओ।" थोड़ी देर में वहां और सिक्योरिटी और पुलिस पहुंची। तनातनी बढ़ गई। बाद में फारूक को स्टैंड से बाहर ले जाकर बात की गई। 

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे "ओवररिएक्शन" और "डिस्क्रिमिनेशन" बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग स्टेडियम की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए इसे सही ठहरा रहे हैं। कुछ ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा ओल्ड ट्रैफर्ड यह उम्मीद करता है कि दर्शक सिर्फ उन्हीं टीमों की जर्सी पहन सकते हैं जो उस मुकाबले में खेल रही हों।
 
इस विवाद ने खेल में बढ़ती राजनीति और सीमाओं की खींचतान को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।



भारत और पाकिस्तान के बीच वर्षों से ठंडे पड़े राजनीतिक संबंध इस साल मई में दोनों देशों के बीच हुई एक संक्षिप्त सैन्य झड़प के बाद सबसे तनावपूर्ण रहे हैं। ये तनाव बीसीसीआई और पीसीबी के बीच संबंधों में भी उभरे हैं। दोनों पक्षों ने 2012-13 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है और 2007-08 से कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। दोनों देशों द्वारा आयोजित आईसीसी आयोजनों में उनकी भागीदारी भी हाल ही में समस्याग्रस्त हो गई है, क्योंकि इस समस्या के एक मिश्रित समाधान के रूप में उनके मैचों के आयोजन के लिए एक तटस्थ स्थान को जोड़ा गया है।
 
यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रॉ पर समाप्‍त हुए टेस्ट मैच के किस दिन यह घटना थी, लेकिन लंकाशायर ने पुष्टि की है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। लंकाशायर के प्रवक्ता ने कहा, ''हम संबंधित घटना से अवगत हैं और मामले से जुड़े तथ्यों और संदर्भ को पूरी तरह समझने के लिए कदम उठा रहे हैं।''