भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी पहन आया फैन, फिर स्टेडियम में मच गया बवाल [Video]
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन मैच से एक वायरल वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक फैन पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी पहने हुए नजर आ रहा है, जिसे स्टेडियम स्टाफ ने जर्सी ढकने के लिए कहा। फैन का नाम फारूक नजर बताया जा रहा है। उन्होंने खुद इस पूरे वाकये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में दिख रहा है कि एक सिक्योरिटी गार्ड उनसे कहता है, "कंट्रोल रूम से कहा गया है कि आप जर्सी कवर करें।"
फारूक ने साफ कहा कि उनके आसपास बैठे किसी भी भारतीय दर्शक को इससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, "अगर हटाना है तो जबरदस्ती हटाओ।" थोड़ी देर में वहां और सिक्योरिटी और पुलिस पहुंची। तनातनी बढ़ गई। बाद में फारूक को स्टैंड से बाहर ले जाकर बात की गई।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे "ओवररिएक्शन" और "डिस्क्रिमिनेशन" बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग स्टेडियम की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए इसे सही ठहरा रहे हैं। कुछ ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा ओल्ड ट्रैफर्ड यह उम्मीद करता है कि दर्शक सिर्फ उन्हीं टीमों की जर्सी पहन सकते हैं जो उस मुकाबले में खेल रही हों।
इस विवाद ने खेल में बढ़ती राजनीति और सीमाओं की खींचतान को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।