1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. kapil dev on shubman gill, ravindra jadeja and anshul kamboj give him time ind vs eng 4th test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 27 जुलाई 2025 (12:39 IST)

कपिल देव की क्रिकेट क्लास, गिल को वक्त, जडेजा स्टोक्स से बेहतर, बुमराह समझदार [VIDEO]

India vs England 4th test
India vs England Test Series : महान क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए एक सीखने का शानदार अनुभव होगा और उन्होंने आलोचकों से उन्हें नेतृत्व के मामले में परिपक्व होने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया। गिल को पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने बर्मिंघम में टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में टीम मुश्किल में दिख रही है।
 
पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने 2025 के दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा के इतर कहा, ‘‘उसे समय दो। यह उसकी पहली सीरीज है, वह गलतियां करेगा और समय के साथ कई सकारात्मक बातें भी होंगी, वह सीखेगा। वह अगर सीख रहा है तो कोई समस्या नहीं है। वह अपनी गलतियों से सीख रहा है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक युवा टीम है, इन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी जीतेंगे। यह बस एक नई टीम है। दुनिया में किसी भी नई टीम को सामंजस्य बिठाने में समय लगता है। गिल एक नए कप्तान हैं, और वे बहुत कुछ सीखेंगे और मुझे लगता है कि यह सीरीज सीखने का एक कदम होगी।’’



 
कपिल देव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के तीन मैचों में खेलने के फैसले का समर्थन किया। बुमराह ने चोट से बचने के लिए पांच मैचों की इस सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने का विकल्प चुना था।
 
भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हर कोई अलग है। समय बदल गया है। सब का शरीर अलग हैं। वे अलग तरह से काम कर रहे हैं। सब को एक तराजू में तोलना सही नहीं हैं। वह हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन उसका एक्शन काफी अलग है और ऐसे में फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने नहीं सोचा था कि उसका करियर इतना लंबा होगा क्योंकि वह शरीर पर बहुत अधिक जोर डालता है। इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। यह शानदार है।’’
 
इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी से पहले ही मैच में प्रदर्शन में चमत्कार की उम्मीद करना अनुचित है।
 
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा कि वह भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को स्टोक्स से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं।
कपिल ने कहा, ‘‘मैं तुलना नहीं करना चाहता। स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि जडेजा उनसे आगे हैं। वह कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
गंभीर के दबाव में शुभमन? गावस्कर बोले गिल शायद शार्दुल को नहीं, कुलदीप को खिलाना चाहते थे