शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manager of England football club Stoke O Neil found positive from Coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (16:39 IST)

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब स्टोक के मैनेजर ओ नील कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए

England Football Club
लंदन। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब स्टोक ने कहा है कि उसके मैनेजर माइकल ओ नील कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी डिविजन के इस क्लब ने बताया कि 50 साल के ओ नील पिछले पांच दौर के परीक्षण में नेगेटिव पाए गए थे लेकिन सोमवार को हुए परीक्षण में वह पॉजिटिव पाए गए। 
 
स्टोक ने कहा कि ओ नील पूर्व निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करेंगे और पृथक समय बिताएंगे। स्टोक के टीम से दूर रहने के दौरान सहायक मैनेजर बिली मैकिनले ट्रेनिंग का प्रभार संभालेंगे। 20 जून को जब चैंपियनशिप दोबारा शुरू होगी तो स्टोक्स को रीडिंग का सामना करना है। प्रीमियर लीग 17 जून को दो मैचों के साथ वापसी करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
34 साल पहले कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारतीय क्रिकेट टीम को लार्ड्स में पहली जीत