• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 34 years ago, Kapil Dev gave the Indian cricket team their first win at Lord's with a six
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (16:56 IST)

34 साल पहले कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारतीय क्रिकेट टीम को लार्ड्स में पहली जीत

34 साल पहले कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारतीय क्रिकेट टीम को लार्ड्स में पहली जीत - 34 years ago, Kapil Dev gave the Indian cricket team their first win at Lord's with a six
नई दिल्ली। आज से ठीक 34 साल पहले वह 10 जून 1986 का दिन था जब लार्ड्स के मैदान पर 136 रन के लक्ष्य के सामने लड़खड़ाकर आगे बढ़ रही भारतीय क्रिकेट टीम को तत्कालीन कप्तान कपिल देव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

जी हां, भारत ने लार्ड्स पर अपनी पहली टेस्ट जीत 10 जून को ही हासिल की थी। इस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाकर लार्ड्स में शतकों की हैट्रिक पूरी की थी। वह इस ऐतिहासिक मैदान पर लगातार तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले उन्होंने 1979 में 103 और 1982 में 157 रन की पारियां इस मैदान पर खेली थी। 
 
लेकिन उनकी इस उपलब्धि पर कपिल देव की 10 गेंदों पर खेली गई नाबाद 23 रन की पारी हावी हो गई थी। भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 78 रन था जो मोहम्मद अजहरूद्दीन के रन आउट होने से 5 विकेट पर 110 रन हो गया। कपिल ने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा और 4 चौकों के अलावा बायें हाथ के स्पिनर फिल सिमंड्स पर विजयी छक्का लगाया। 
 
आखिरकार कपिल को ही मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट भी लिए थे। इस मैच में कपिल ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने ग्राहम गूच (114) और डेरेक प्रिंगल (63) की पारियों के बावजूद पहली पारी में 294 रन बनाए। भारत की तरफ से चेतन शर्मा ने पांच और रोजर बिन्नी ने तीन विकेट लिए। 
 
भारतीय टीम ने वेंगसरकर के शतक और मोहिंदर अमरनाथ (69) के अर्द्धशतक की मदद से 341 रन बनाकर 47 रन की बढ़त ली। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन पर आउट हो गई और इस तरह से भारत को पांचवें और अंतिम दिन 134 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने पांच विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने इसके बाद लीड्स में दूसरा टेस्ट 279 रन के विशाल अंतर से जीतकर इंग्लैंड में पहली बार श्रृंखला जीती थी। बर्मिंघम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। 
 
जहां तक लार्ड्स में भारतीय रिकॉर्ड का सवाल है तो उसने इस मैदान पर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से केवल दो मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 14 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने लार्ड्स में अपनी दूसरी जीत जुलाई 2014 में दर्ज की जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में उसने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका से बात कर रहे हैं : ECB