1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahesh Pithiya touched feet of Ravichandran Ashwin
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (18:29 IST)

डुप्लिकेट महेश पिठिया ने रविचंद्रन अश्विन के छुए पांव, गुरु ने पूछा यह सवाल

नागपुर: रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में चल रहे स्पिनर महेश पिठिया जब अपने आदर्श खिलाड़ी से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तब भारतीय ऑफ स्पिनर ने उनसे जानकारी ली कि वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।
 
महेश ने अब तक केवल चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन उनका एक्शन अश्विन से मिलता है और इसलिए आस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुना। वह अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं।
 
नेट्स पर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख रहे महेश ने मुस्कुराते हुए पीटीआई से कहा, 'मैंने पहले दिन ही स्टीव स्मिथ को नेट्स पर पांच से छह बार आउट किया।’’अश्विन का नाम सुनते ही 21 वर्षीय महेश मुस्कराने लग जाते हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में भी उत्सुकता पैदा की है।
महेश ने कहा,‘‘आज मुझे अपने आदर्श खिलाड़ी से आशीर्वाद मिला। मैं शुरू से ही अश्विन की तरह गेंदबाजी करना चाहता था। जब वह नेट्स पर अभ्यास करने के लिए आए तो मैं उनसे मिला और मैंने उनके पांव छुए। उन्होंने मुझे गले लगाया और पूछा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘विराट कोहली भी मुझे देखकर मुस्करा दिये और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी।’’महेश ने अभी बड़ौदा के लिए सीनियर क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया है और फिलहाल उनका ध्यान इसी पर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Border Gavaskar Trophy की जीत को The Ashes से बड़ा बताया इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने