मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul's unbeaten half century
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (00:44 IST)

लोकेश राहुल का नाबाद अर्द्धशतक, भारत 'ए' के 1 विकेट पर 219 रन

Lokesh Rahul। लोकेश राहुल का नाबाद अर्द्धशतक, भारत 'ए' के 1 विकेट पर 219 रन - Lokesh Rahul's unbeaten half century
वायनाड (केरल)। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाबाद 88 रनों की बदौलत भारत 'ए' ने शुक्रवार को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन 1 विकेट पर 219 रन बना लिए। इंग्लैंड लॉयंस ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे, लेकिन राहुल और प्रियंक पंचाल की बदौलत भारत 'ए' अच्छी स्थिति में है। पंचाल 89 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं।
 
नवदीप सैनी के 5 विकेटों की मदद से मेजबानों ने लॉयंस की टीम को दूसरे दिन ज्यादा रन नहीं बटोरने दिए जिसने 5 विकेट पर 303 रन से खेलना शुरू किया। बेन डकेट (80) के अलावा सैम हेन (61) और विल जैक (63) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं।
 
राहुल ने लॉयंस के खिलाफ हुई वनडे श्रृंखला में कुछ मैच खेले थे लेकिन वे ज्यादा रन नहीं बना सके थे। लेकिन उन्होंने शुक्रवार को सतर्कता से धीमी शुरुआत की और 57 गेंदों में 12 रन बनाए। उन्होंने आराम से खेलना जारी रखा और पंचाल के रूप में उन्हें अच्छा जोड़ीदार मिला जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े।
 
राहुल ने पारी के शुरू में काफी गेंदें छोड़ीं लेकिन क्रीज पर डटने के बाद उन्होंने विकेट के चारों ओर शानदार शॉट लगाए जिसमें कुछ बेहतरीन ड्राइव भी शामिल थीं। कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने लांयस के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना सहजता से किया।
 
गुजरात के बल्लेबाज पंचाल ने भी राहुल की तरह स्ट्रोक लगाए जिसमें से कुछ खूबसूरत शॉट रहे। इससे पहले सैनी ने पहले सत्र में गिरे 5 में से 3 विकेट हासिल किए जिससे लॉयंस की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 321 रन से 340 रन पर सभी आउट हो गए।