• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Livingstone ton goes in vain as pakistan piles up mamooth total
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (15:07 IST)

लिविंगस्टोन का शतक भी नहीं जिता पाया इंग्लैंड को, पाक ने जड़ा टी-20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

लिविंगस्टोन का शतक भी नहीं जिता पाया इंग्लैंड को, पाक ने जड़ा टी-20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर - Livingstone ton goes in vain as pakistan piles up mamooth total
नाटिंघम:इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम से एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिये 150 रन की धांसू साझेदारी की मदद से अपने प्रतिद्वंद्वी की शीर्ष टीम के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 31 रन से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की।
 
कप्तान आजम ने 49 गेंदों पर 85 रन जबकि रिजवान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाये। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 232 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
 
इंग्लैंड ने पहले सात ओवर में ही चार विकेट गंवा दिये लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर उसकी उम्मीदें बनाये रखी। लिविंगस्टोन ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया लेकिन उनके 17वें ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गयी।
 
लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर शतक जमाया जो इंग्लैंड की तरफ से टी20 में नया रिकार्ड है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने तीन . तीन विकेट लिये।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: पहली बार दीवार के सहारे लंका ढहाने की कोशिश में यंगिस्तान