शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lathi charge at the ardent cricket fans in queue to buy third T20 match ticket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (17:45 IST)

हैदराबाद टी-20 के लिए टिकट खिड़कियों पर लगी इतनी भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, 4 लोग घायल

हैदराबाद टी-20 के लिए टिकट खिड़कियों पर लगी इतनी भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, 4 लोग घायल - Lathi charge at the ardent cricket fans in queue to buy third T20 match ticket
तेलंगाना: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच की टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को जिमखाना मैदान में भगदड़ हुई, जिसमें दो महिलाओं सहित कम से कम छह प्रशंसक मामूली रूप से घायल हो गए।पुलिस ने यहां बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसियेशन (एचसीए) को टिकटों की बिक्री के लिये आठ से 10 काउंटर लगाने थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ दो काउंटर खोले।पुलिस ने यह भी कहा कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के कुप्रबंधन के कारण जिमखाना मैदान में भगदड़ की घटना हुई।

तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि टी20 के लिए कालाबाजारी में टिकट बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ने मैच की व्यवस्था को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होंने टिकटों की बिक्री एवं स्टेडियम में दर्शकों के इंतजाम संंबंधी रिपोर्ट तलब की।

इससे पहले एचसीए ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि 22 सितंबर को जिमखाना ग्राउंड में टिकट ऑफलाइन खरीदारी के लिए पूर्वाह्न 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध होंगे। लोग आज सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए कतार में लग गए हैं।पेटीएम ऐप के जरिए 15 सितंबर को ऑनलाइन टिकटों की बिक्री मिनटों में ही खत्म हो गयी थी।

गौरतलब है कि मोहाली में खेला गया पहला टी-20 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेटों से गंवा दिया था। दूसरा टी-20 नागपुर के विधर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा। संभवत फैंस को लग रहा है कि दूसरे टी-20 में भारत पलटवार करेगी जिससे हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरा टी-20 फाइनल बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पिछला टी-20 विश्वकप का विजेता रहा है और अपनी दूसरी दर्जे की टीम के साथ भारत दौरे पर आया है।