रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krishnappa Gautam IPL
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (16:15 IST)

छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताने वाले इस खिलाड़ी ने BCCI को बनाया था बेवकूफ, मिली थी सज़ा

छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताने वाले इस खिलाड़ी ने BCCI को बनाया था बेवकूफ, मिली थी सज़ा - Krishnappa Gautam IPL
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स को यह जीत कृष्णप्पा गौतम के छक्के से मिली। गौतम ने की 33 रनों की पारी ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। संजू सैमसन (52) और बेन स्टोक्स (40) की शानदार पारियों के बाद गौतम ने 11 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन की तूफानी पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई।

एक समय राजस्थान को 3 ओवर में 43 रनों की दरकार थी पर गौतम ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। दिलचस्प बात यह है कि गौतम वही खिलाड़ी हैं जिन पर बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कारणों से दलीप ट्रॉफी और भारत A सीरीज़ में खेलने से रोक लगा दी थी।

गौतम दलीप ट्रॉफी से यह कहते हुए बाहर हो गए कि वे अस्वस्थ हैं, जबकि वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलने लगे. यह देख BCCI ने उन्हें इंडिया-ए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को मुंबई में खेलना था।

इसी साल जनवरी में हुई आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन बेंगलुरु के इस 29 वर्षीय ऑफ स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 करोड़ रुपए में खरीदा. गौतम अपनी बेस प्राइज़ से 31 गुना ज़्यादा कीमत पर खरीदे गए। महंगे दाम का कारण उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन है। दरअसल, गौतम ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 34 विकेट लेकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. दलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था।(photo credit - iplt20.com)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी के 10 हमले...