बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. युवराज सिंह लेंगे संन्यास, बताया यह समय
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (15:09 IST)

युवराज सिंह लेंगे संन्यास, बताया यह समय

युवराज सिंह लेंगे संन्यास, बताया यह समय - युवराज सिंह लेंगे संन्यास, बताया यह समय
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले युवी ने कहा कि मैं  2019 के बाद संन्यास पर फैसला करूंगा। युवराज ने कहा कि 'मैं 2019 तक खेलने पर विचार कर रहा हूं, फिर  चाहे मुझे किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने का मौका मिले।

मैं साल खत्म होने के बाद अपने करियर पर विचार करूंगा। उन्होंने कहा कि 'हर किसी को कभी न कभी यह फैसला लेना ही होता है। मैं वर्ष 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं, करीब 17-18 साल हो गए। तो मैं 2019 के बाद जरूर कोई फैसला लूंगा।

युवी ने आईपीएल के बारे में कहा कि उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। युवराज ने कहा कि 'हम सबसे पहले अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। मेरे विचार से इस बार हमारे पास शानदार टीम है।' उन्होंने कहा कि 'हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और गेंदबाजी भी काफी अच्छी है।
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस