कोलकाता के गेंदबाजों का कहर, राजस्थान को 151 रनों पर समेटा
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने राजस्थान को 151 के स्कोर पर रोका
KKRvsRR कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों हर्षित राणा, वैभव अरुणा, वरूण चक्रवर्ती और मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 151रन के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में वैभव आरोड़ा ने सैमसन (13) को बोल्डकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रियान पराग को वरूण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में विकेटकीपर डीकॉक के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। रियान ने 15 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुए (25) रन बनाये। अगले ही ओवर में मोईन अली ने यशस्वी जयसवाल को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
यशस्वी ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (29) रन बनाये। 10वें ओवर में वानिंदु हसरंगा (चार) को वरूण ने आउट किया। पांचवें विकेट के रूप में नीतीश राणा (आठ) को मोईन अली ने बोल्ड आउट किया। शुभम दुबे (नौ) को वैभव ने आउट किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने ध्रुव जुरेल को बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (33) रन बनाये।
19वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर (सात) के रूप में राजस्थान का आठवां विकेट गिरा। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्पेंसर जॉनसन ने जोफ्रा आर्चर (16) को बोल्ड कर राजस्थान को नौवां झटका दिया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 151का स्कोर बनाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा, वैभव अरुणा, वरूण चक्रवर्ती और मोईन अली को दो-दो विकेट मिले। स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया।
(एजेंसी)