• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fan invades to touch the feet of Rajasthan Royals all rounder Riyan Parag
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 26 मार्च 2025 (23:23 IST)

रियान पराग का फैन पैर छूने आया, राजस्थान के फैंस हुए चकित (Video)

रियान पराग का फैन पैर छूने आया, राजस्थान के फैंस हुए चकित (Video) - Fan invades to touch the feet of Rajasthan Royals all rounder Riyan Parag
RRvsKKR गुवाहाटी में राजस्थान बनाम कोलकाता के मैच के दौरान एक अजीब सी घटना घटी जिससे टीवी पर मैच देख रहे और स्टेडियम में बैठे फैंस भौचक्के हो गए। रियान पराग को बीच ओवर में ही रुकना पड़ा क्योंकि एक प्रशंसक उनके पैर छूने आ गया।इस घटना से सबसे ज्यादा आशचर्यचकित राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक हो गए, कि रियान पराग का भी कोई फैन हो सकता है।
मैच की बात करें तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्विंटन डी कॉक (नाबाद 97) की विस्फोटक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 15 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

151रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मोईन अली और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सातवें ओवर में मोईन अली (पांच) पर रनआउट हो गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजिंक्य रहाणे (15) को हसरंगा ने आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को 17.3 ओवर में 153 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दिला दी।

डीकॉक ने 61 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा को मिला।