शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkat Knight Riders have an analogus way to lose a match feels eion mogan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (16:45 IST)

कोलकाता को पूरे सत्र में एक जैसी विफलता पाता देख दुखी है पूर्व कप्तान

Kolkata Knight Riders
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना ​​है कि मौजूदा चैंपियन टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सत्र में बल्लेबाजी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैच के लिए किए गए बदलाव प्रभावी नहीं थे।

केकेआर की गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी, पिछले पांच मैचों में तीसरी और आठ मैचों में कुल पांचवीं हार थी।
तीन बार के चैंपियन केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उसने ईडन गार्डन्स में चार में से तीन मैच गंवाए हैं।

जियोस्टार विशेषज्ञ मोर्गन ने कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने उतनी अच्छी तरह से वापसी नहीं की है जितनी हम चाहते थे। उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो एक मजबूत टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत होता है लेकिन उसे पूरे टूर्नामेंट में एक जैसी विफलता का सामना करना पड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने विशेष कर अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए जो मेरी नजर में जरूरी नहीं थे। अगर वह आराम से बैठकर इस पर मनन करेंगे तो उनका जवाब भी ना होगा।’’

इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने पारंपरिक शैली में खेलने के लिए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ इस मैच में में 36 गेंदों में 52 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपनी रन संख्या को 400 के पार पहुंचाया।

रायुडू ने कहा, ‘‘उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देख कर बहुत खुशी मिलती है। एक कलात्मक बल्लेबाज के रूप में वह दिखाते हैं कि खेल को अब भी परंपरागत शैली में खेला जा सकता है। वह स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं जिससे रन बनते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
400वां IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे धोनी, आज ही के दिन जीता था पहली बार खिताब