शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul Slams Seventh Test Century On Boxing Day Of Centurion Test
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (21:15 IST)

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में जड़ा शतक, खत्म हुआ 14 सालों का ‘वनवास’

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में जड़ा शतक, खत्म हुआ 14 सालों का ‘वनवास’ - KL Rahul Slams Seventh Test Century On Boxing Day Of Centurion Test
सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 122) के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 90 ओवर में 3 विकेट पर 272 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक बिना कोई विकेट खोये 83 रन और चायकाल तक दो विकेट खोकर 157 रन बना लिए। भारत ने आखिरी सत्र में एक विकेट गंवाया और स्कोर को 272 रन तक पहुंचा दिया।
 
राहुल ने पूरी प्रतबद्धता और समर्पण के साथ बल्लेबाजी की और 248 गेंदों पर नाबाद 122 रन में 17 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 60 रन, कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों में चार चौकों के सहारे 35 रन और अजिंक्या रहाणे ने 81 गेंदों में आठ चौकों के सहारे नाबाद 40 रन बनाए।
 
भारत के तीनों विकेट दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी के हिस्से में गए। एनगिदी ने 17 ओवर में 45 रन देकर तीनों विकेट लिए। अन्य कोई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
 
लोकेश राहुल ने लंच तक नाबाद 29 रन बनाए थे जबकि मयंक अग्रवाल ने नाबाद 46 रन बनाए थे । सुबह के सत्र में दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का पूरी कुशलता से सामना किया।
 
पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाने वाले भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाए लेकिन कप्तान विराट ने राहुल का अच्छा साथ दिया और दोनों स्कोर को चायकाल तक 157 रन तक ले गए। लंच के बाद मयंक अपने खाते में 14 रन जोड़कर लुंगी एनगिदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अम्पायर ने नॉट आउट दिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने डीआरएस का सहारा लिया। अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
 
लोकेश राहुल ने लंच तक नाबाद 29 रन बनाये थे जबकि मयंक अग्रवाल ने नाबाद 46 रन बनाये थे । सुबह के सत्र में दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का पूरी कुशलता से सामना किया।
पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाने वाले भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाए लेकिन कप्तान विराट ने राहुल का अच्छा साथ दिया और दोनों स्कोर को चायकाल तक 157 रन तक ले गए। लंच के बाद मयंक अपने खाते में 14 रन जोड़कर लुंगी एनगिदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अम्पायर ने नॉट आउट दिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने डीआरएस का सहारा लिया। अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
 
एनगिदी ने अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग साइड में पीटरसन के हाथों कैच करा दिया। पुजारा पहली गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने 123 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाये। चायकाल के समय राहुल 166 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 68 और विराट 54 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
एनगिदी ने अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग साइड में पीटरसन के हाथों कैच करा दिया। पुजारा पहली गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने 123 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाये। चायकाल के समय राहुल 166 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 68 और विराट 54 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।