भले ही KL Rahul केएल राहुल की फिटनेस पर लाखों सवाल हो लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने Asia Cup एशिया कप के बाद वनडे विश्वकप ODI World Cup में भी टीम का हिस्सा चुन लिया है। गौरतलब है कि एशिया कप के शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच में केएल राहुल नहीं खेले थे। लेकिन यह बताया गया था कि वह सुपर 4 स्टेज में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
आज ही वह एशिया कप में टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए और संभवत एकदिवसीय विश्वकप की टीम का एलान जब हो रहा था तब वह उड़ान भर रहे होंगे। राहुल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण महीनों से टीम से बाहर हैं। वह यहां चल रहे एशिया कप के लिये भारतीय टीम में चुने गए थे लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं । एशिया कप से पहले लगी चोट के कारण वह टीम से फिलहाल बाहर हैं ।
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा , फिटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने वापसी की है । केएल फिट हैं । मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिये सबसे संतुलित टीम है ।
उन्होंने कहा ,केएल फिट है लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है । वह इससे उबर चुका है । वह हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में है ।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी और हार्दिक पांड्या की उपकप्तानी में एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।
चोट के कारण लंबी छुट्टी के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर विश्व कप टीम में बने हुए हैं। भारत की कोर टीम में विराट कोहली, शुभमान गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था।एशिया कप के लिए चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके। संजू सैमसन को भी 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
भारतीय टीम :रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।