गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. pakistani virat fan girl video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (18:55 IST)

"पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं चाचा" पाकिस्तान से विराट को देखने आई फैन का मेसेज [Watch]

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक खूबसूरत लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो विराट कोहली की कट्टर प्रशंसक है (Virat Kohli Die-hard fan), वीडियो में वह कह रही हैं, "पड़ोसी (भारत) से प्यार करना बुरी बात नहीं चाचा"
 
 यह लड़की अपनी टीम और विराट कोहली का समर्थन करने के लिए, 2 सितम्बर को INDvsPAK मैच में पाकिस्तान से श्रीलंका आई थी। इन्हे विराट कोहली से शतक की उम्मीद थी लेकिन दुर्भाग्यवश शाहीन अफरीदी की गेंद पर विराट बोल्ड हो गए और वह सिर्फ 4 रन ही बना सके। 
वीडियो में लड़की के गालों पर पाकिस्तान और भारत का झंडा बना हुआ था और वह दोनों टीमों का समर्थन कर रही थी। जब एक पत्रकार ने पूछा कि आप भारत का समर्थन कर रहे हैं या पाकिस्तान का। उनका जवाब था 

"मैं दोनों का समर्थन कर रही हूं और फिर उनके पीछे एक आदमी जो उनका रिश्तेदार लग रहा था, ने कहा 'भारत को नहीं विराट को सपोर्ट कर रही है ये' और फिर उस लड़की ने उस आदमी को जवाब दिया कि 'पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं चाचा" 
 
 
यह वीडियो मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो में लड़की के पाकिस्तानी होने के बावजूद भी भारत और विराट कोहली के प्रति प्रेम की काफी सराहना की जा रही है।  
ये भी पढ़ें
'कोहली-कोहली' के नारे से नहीं देश विरोधी नारों से गुस्सा हुए थे गंभीर, उंगली दिखाने पर दी सफाई