• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Khar Gymkhana withdraws honorary membership from Hardik Pandya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (15:49 IST)

खार जिमखाना ने हार्दिक पांड्या से मानद् सदस्यता वापस ली

खार जिमखाना ने हार्दिक पांड्या से मानद् सदस्यता वापस ली - Khar Gymkhana withdraws honorary membership from Hardik Pandya
मुंबई। शहर के खार जिमखाना ने हरफनमौला हार्दिक पांड्या से क्लब की मानद् सदस्यता वापस ले ली है। एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी करने के लिए बीसीसीआई ने पांड्या और केएल राहुल को जांच होने तक निलंबित कर दिया है।


खार जिमखाना के मानद् महासचिव गौरव कपाड़िया ने बताया, हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2018 में तीन साल की मानद् सदस्यता दी गई थी लेकिन क्लब की प्रबंध समिति ने सोमवार की शाम को इसे वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की सदस्यता खिलाड़ियों को दी जाती है। खार जिमखाना मुंबई के सबसे उम्दा क्लबों में से एक है।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांंड्या को एक और झटका, महिला द्वारा फेसबुक पर शिकायत करने पर क्लब सदस्यता हुई रद्द...