बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (19:33 IST)

सूरमा बल्लेबाज क्रिस गेल जैसी हालत हो गई हार्दिक पांड्या की

Chris Gayle
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हालत विंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल जैसी हो गई है। गेल को 3 साल पहले एक महिला एंकर पर कमेंट करना भारी पड़ा था। आमतौर पर विवादों में रहने वाले गेल का महिला एंकर पर किया गया कमेंट उन्हें भारी पड़ा था जिसके चलते उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और उन पर जुर्माना भी लगाया गया था।
 
 
2016 में गेल ने बिग बैश लीग के दौरान महिला एंकर से छेड़खानी की थी। इस पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने गेल पर जुर्माना भी लगाया था। बाद में गेल ने माफी भी मांगी थी।
 
गेल जैसी हालत भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल की भी हो गई है, जो हाल में करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के बारे में कुछ अभद्र कमेंट करने पर विवादों में घिर गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से टीम से बाहर कर दिया गया है और उनके खिलाफ अगली कार्रवाई होने तक उन्हें निलंबित करने की सिफारिश भी की गई है। आशंका जताई जा रही है कि पांड्‍या पूरी सीरीज से बाहर किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शनिवार को, पांड्या और राहुल टीम से बाहर