दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला श्रीलंका का जादुई गेंदबाज
कोलंबो। जो हाल श्रीलंका क्रिकेट का है, यह खबर उन्हें राहत पहुंचाने वाली है। कमिंडू मेंडिस नाम का यह गेंदबाज न केवल बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी कर सकता है बल्कि दाएं हाथ से भी स्पिन गेंदबाजी कर सकता है। (तस्वीर- यूट्यूब)
गौर करने वाली बात यह है कि अगर खिलाड़ी अपने स्वाभिवक हाथ से गेंदबाजी करना छोड़ दूसरे हाथ से गेंदबाजी करता है तो उसकी लय बिगड़ जाती है, लेकिन मेंडिस दोनों हाथों से ही कसी हुई गेंदबाजी कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ हुए वार्मअप मैच में मेंडिस ने मोर्गन को दाएं हाथ से गेंदबाजी की वहीं जैसे ही क्रीज पर जो रूट आए वह बाएं हाथ से गेंदबाजी करने लगे।उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए।
दुर्भाग्यवश लचर गेंदबाजी से जूझ रही श्रीलंका टीम ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक भी वनडे में मौका नहीं दिया। यह सीरीज श्रीलंका 3-0 से हार चुकी है।
कमिंडू मेंडिस दूसरे श्रीलंकाई और दुनिया के ऐसे पांचवे गेंदबाज हैं जो दोनों हाथों से गेंद स्पिन कर सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद , इंग्लैंड के ग्राहम गूच, श्रीलंका के हसन तिलकरत्रे, भारत के अक्षय कर्नेवर दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।