मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rangana Herath, Retirment
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (19:33 IST)

श्रीलंका क्रिकेट पर एक और गाज गिरी, टेस्ट इतिहास का सबसे सफल स्पिनर लेगा संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट पर एक और गाज गिरी, टेस्ट इतिहास का सबसे सफल स्पिनर लेगा संन्यास - Rangana Herath, Retirment
गाले। दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास से पैदा हुए 'शून्य' से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में सबसे सफल स्पिनर रंगना हेराथ भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 6 नवंबर से होने वाले गाले में पहले मैच के बाद इस खेल को अलविदा कहने जा रहे हैं।
 
 
बदलाव के दौर से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट के लिए हेराथ की जगह भरना भी अब बड़ी चुनौती होगी लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में खेलने को तैयार नहीं हैं और तीन मैचों की सीरीज के पहले गाले टेस्ट के बाद ही उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। 
 
बाए हाथ के गेंदबाज ने चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी दे दी है और तीन मैचों की सीरीज में खेलने से इंकार किया है। हेराथ ने गाले मैच के बाद संन्यास का फैसला इसलिए भी किया है कि उन्होंने वर्ष 1999 में इसी मैदान पर अपना पदार्पण किया था। वहीं वह इस मैदान पर 100 विकेट पूरे करने से मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड से मात्र एक विकेट ही दूर हैं।
ये भी पढ़ें
हीरो इंडियन सुपर लीग में डायनामोज और चेन्नइयन को चाहिए सिर्फ जीत