गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Captain, Virat Kohli, Big Discovery
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (16:14 IST)

गुवाहाटी में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली के खुलासे से प्रशंसकों को लगा बड़ा झटका...

गुवाहाटी में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली के खुलासे से प्रशंसकों को लगा बड़ा झटका... - Indian Captain, Virat Kohli, Big Discovery
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में हुए पहले वन-डे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इसी खुशी के साथ भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने एक बड़ा खुलासा कर सभी क्रिकेट प्रेमियों को हैरानी और परेशानी में डाल दिया है। कोहली का यह माना कि क्रिकेट में अब उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा हैं।
 
 
कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन-डे में शानदार बल्लेबाजी का प्रमाण देते हुए अपने वनडे करियर का 36वां शतक जड़ा। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 107 गेंदों का सामना कर 21 चौके और 2 छक्कों के साथ 140 रन बनाए। इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।  
 
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यह मानते हैं कि क्रिकेट मैच खेल कर खुशी प्राप्त करने के लिए और उसका लुप्त उठाने के लिए अब उनके पास कुछ साल ही बचे हैं। विराट कोहली कहते है कि देश के लिए खेलना गर्व और बड़े सम्मान की बात होती हैं। हमें किसी भी खेल को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योकि उसके बाद होने वाली कठनाइयों के बोझ को हम उठा नहीं सकते हैं।
 
विराट कोहली ने कहा कि आपको खेल के प्रति हमेशा ईमानदार होना चाहिए और यही वह समय है जब खेल आपको वापस देता है। मैं हमेशा ऐसा ही करने की कोशिश करता हूं। यह मेरी सोच है, क्योंकि आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और हर किसी को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता हैं। 
ये भी पढ़ें
इस भारतीय तेज गेंदबाज को जहीर के टिप्स से मिलेगा बड़ा फायदा