शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe root was adamant in the first test as skipper
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (22:27 IST)

पहले टेस्ट के दौरान कप्तानी पर उठे सवाल, पर रूट नहीं हुए टस से मस

पहले टेस्ट के दौरान कप्तानी पर उठे सवाल, पर रूट नहीं हुए टस से मस - Joe root was adamant in the first test as skipper
इंग्लैंड क्रिकेट टीम कितना ही अच्छा क्रिकेट क्यों न खेल ले लेकिन उसके कप्तानों के निर्णय की आलोचना बहुत होती है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन से ही जो रूट के निर्णयों पर सवाल उठने शुरु हो गए थे।
 
जो रूट की जिद से खुद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जैसे केविन पीटरसन और मोंटी पनेसर ही खफा थे। जो रूट के दोहरे शतक के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज धीमा खेलने लगे, ऐसा लग रहा था कि उन्हें भारत के सलामी बल्लेबाजों को गेंदबाजी करवाने की कोई जल्दी नहीं है। 
 
इंग्लैंड के कप्तान चाहते तो पारी घोषित कर के भारतीय सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रूट की कप्तानी से यह लगा कि इंग्लैंड ऑल आउट होए बिना भारत की बल्लेबाजी नहीं देखना चाहता।
 
 
यह सिर्फ पहली नहीं दूसरी पारी की भी कहानी रही। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस कयास लगाए जा रहे थे कि जो रूट अब पारी घोषित करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।यही नहीं उनके पास भारत को फॉलोऑन खिलाने का भी मौका था पर कहीं चौथी पारी में 100 रन भी न बनाने पड़ जाए इसलिए उन्होंने तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर समझा। 
 
दरअसल उनकी अति रक्षात्मक रणनीति से यह हुआ कि कोहली एंड कंपनी को भी यह लगा कि इंग्लैंड ड्रॉ करवाने के लिए ही खेल रही है, जिससे उन्होंने टीम को हल्के में लिया। यह करना टीम को पांचवे दिन भारी पड़ा। रूट ने पहले हार को टाला और फिर जीत की ओर कदम बढ़ाया

गौरतलब है कि सिर्फ रूट ही नहीं पूर्व इंग्लैंड के कप्तानों पर भी अति रक्षात्मक कप्तानी के आरोप लगे हैं। पिछले दौरे पर एलिस्टर कुक ने भी राजकोट में खेले पहले टेस्ट में यही रवैया अपनाया था जिससे टेस्ट तो ड्रॉ हो गया पर सीरीज पर भारत का कब्जा रहा।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
टी-20 में भी पाक का पलड़ा भारी, द. अफ्रीका के मुख्य खिलाड़ी रहेंगे नदारद