• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. क्या गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटिल हुए बुमराह ?, आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (17:02 IST)

क्या गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटिल हुए बुमराह ?, आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah | क्या गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटिल हुए बुमराह ?, आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान
नए दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रविवार को यहां कहा कि जसप्रीत बुमराह के कमर के निचले हिस्से में लगी चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) उनके अलग तरह के एक्शन के कारण नहीं है। बुमराह चोट के कारण 2 महीने नहीं खेल सकेंगे।
 
बुमराह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अलावा भारत के बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। उनके चोट का सही समय पर पता चल गया जिससे वे दो महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने उम्मीद जताई कि बुमराह वापसी के बाद भी मारक गेंदबाज बने रहेंगे।
 
नेहरा ने कहा कि हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि स्ट्रेस फ्रैक्चर का एक्शन से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्हें अपने एक्शन में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो इससे उनकी गेंदबाजी प्रभावित होगी। मैं आपको इस बात का आश्वासन दे सकता हूं कि वे वापसी के बाद भी इसी एक्शन, गति और सटीकता के साथ दमदार गेंदबाज बने रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि बुमराह का एक्शन उतना भी अलग नहीं है जितना समझा जाता है। गेंद फेंकने के समय उनके शरीर बिलकुल सही स्थिति में होता है।
 
यह बात बनाती है बुमराह को ज्यादा घातक : नेहरा ने कहा‍ कि बुमराह को जो बात दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है वह ये है कि गेंदबाजी के समय उनका बायां हाथ ज्यादा ऊपर नहीं जाता है।

इसके बावजूद भी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की तुलना में उनका एक्शन 10 गुणा बेहतर है। मलिंगा का घुटना और पिछला पैर भाला फेंकने वाले खिलाड़ी की तरह झुक जाता है।
बुमराह को ठीक होने में लगेगा कितना समय : उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फ्रैक्चर के मामले में ठीक होने की कोई समय सीमा नहीं होती है।

जसप्रीत (बुमराह) दो महीने में ठीक हो सकते हैं या फिर छह महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं। यह सिर्फ खिलाड़ी ही बता सकता है कि वह मैच के लिए तक पूरी तरह से फिट है। इससे निपटने के लिए रिहैब्लिटेशन की जरूरत होती है क्योंकि सर्जिकल (ऑपरेशन) तरीके से इसका कोई इलाज नहीं।
ये भी पढ़ें
नाओमी ओसाका चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में