शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. बुमराह ने कहा, चोट से उबरने के बाद वे मजबूत वापसी करेंगे
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:19 IST)

बुमराह ने कहा, चोट से उबरने के बाद वे मजबूत वापसी करेंगे

Jasprit Bumrah
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कहा कि वे कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा।
25 साल के इस खिलाड़ी को चोट के कारण 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला से बाहर बैठना पड़ा। बुमराह ने ट्वीट किया कि चोटें खेल का हिस्सा हैं। मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाए हूं।
 
3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था, जो 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें
PV Sindhu कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले ही दौर में बाहर, कश्यप जीते