गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah Shares Cryptic Instagram Story After Becoming No.1 in ICC Test Rankings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (12:50 IST)

Jasprit Bumrah ने ऊंचाई पर पहुंचने के बाद दुनिया को दिखाया आईना, शेयर की यह स्टोरी

बुमराह ने अपनी स्टोरी से दुनिया को आईना दिखाया। उन्होंने उस फोटो के माध्यम से अपनी भावनाए व्यक्त करना चाही

Jasprit Bumrah ने ऊंचाई पर पहुंचने के बाद दुनिया को दिखाया आईना, शेयर की यह स्टोरी - Jasprit Bumrah Shares Cryptic Instagram Story After Becoming No.1 in ICC Test Rankings
Jasprit Bumrah's Cryptic Instagram Story : ICC Test Rankings में No. 1 Bowler बनने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसके चर्चे इस वक्त हर जगह हैं।

उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है समर्थन बनाम बधाई (Support vs The Congratulations)। बुमराह ने अपनी स्टोरी से दुनिया को आईना दिखाया। उन्होंने उस फोटो के माध्यम से अपनी भावनाए व्यक्त करना चाही कि जब वे संघर्ष कर रहे थे तब उनका साथ कोई नहीं दे रहा था लेकिन जब वे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने तब हर जगह उनका गुणगान किया जा रहा है।

उस फोटो में समर्थन देने के वक्त स्टेडियम में एक व्यक्ति अकेला बैठा है जबकि बधाई देने के वक्त, जश्न के वक्त स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ है। 
 
 
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 2 मैचों में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 2 मैचों में अब तक 15 विकेट चटकाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 9 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी की मदद से भारतीय टीम दूसरे मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1 - 1 से बराबरी करने में कामयाब रही।

उनके इस प्रदर्शन का इनाम भी उन्हें मिला। बुमराह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।


ये भी पढ़ें
आर अश्विन को खोना पड़ा नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज का ताज