मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah becomes best cricketer for the Wizden
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (17:43 IST)

बूम बूम जसप्रीत बुमराह बने विज्डन के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

Jasprit Bumrah
विज्डन क्रिकेटर्स अल्मनाक ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह को वर्ष 2024 के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।

वर्ष 2024 के लिए विज्डन क्रिकेटर्स अल्मनाक ने भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पुरुष टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। जसप्रीत बुमराह को 2024 मे औसत 14.92 रहा और स्ट्राइक रेट 30 से रिकॉर्ड तोड़ 71 टेस्ट विकेट लिए और टी-20 विश्वकप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अकेले 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 357 ओवर फेंके और इस प्रारूप में तेजी से रन बनाने के दौर में सिर्फ 2.96 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 30.1 रहा।हालांकि टेस्ट इतिहास में कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक विकेट लेने वाले 17 गेंदबाजों में से किसी ने भी बुमराह जितनी कम औसम के साथ ऐसा नहीं किया है। बुमराह के 71 विकेटों में से 32 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आए जिसमें भारत को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने पिछले वर्ष तीनों प्रारुपों टी-20, एकदिवसीय और टेस्ट मैच में 1659 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मधाना ने यह उपलब्धि दो बार पाने वाले पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।

बीते वर्ष उन्होंने चार एकदिवसीय शतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट शतक (149 रन) बनाया था। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय में 747 रन के साथ-साथ टी-20 में 763 रन बनाकर शीर्ष पर रहीं। इसके अलावा मंधाना ने पिछले वर्ष रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अपने पहले महिला प्रीमियर लीग का खिताब जिताया था।