जैसन रॉय की रिकॉर्ड पारी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे उनकी टीम ने आज यहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।
एशेज 0-4 से गंवाने के बाद इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में मुश्किल लक्ष्य रखा था लेकिन रॉय की 180 रन की करिश्माई पारी से उसने सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। जो रूट ने नाबाद 91 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 221 रन जोड़े, जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
इंग्लैंड के सामने 305 रन का लक्ष्य था और उसने पांच विकेट पर 308 रन बनाए। यह मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी नया रिकॉर्ड है। इससे पहले का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट पर 297 रन बनाए थे।
रॉय ने अपनी धमाकेदारी पारी से आरोन फिंच (107) की शतकीय पारी को भी फीका कर दिया। फिंच की शानदार बल्लेबाज तथा मिशेल मार्श (50) और मार्कस स्टोइनिस (60) के अर्द्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर आठ विकेट पर 304 रन बनाए थे।
रॉय ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाए और केवल 32 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। जब वह 91 रन पर थे, तब उनके खिलाफ पगबाधा के लिए रिव्यू लिया गया जो उनके पक्ष में गया। उन्होंने 92 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने अपने साथी एलेक्स हेल्स का इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 171 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें आखिर में मिशेल स्टार्क ने आउट किया। रॉय ने अपनी 151 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए।