शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jason Holder and Alzari Joseph cuts short the Qualifier campain to land bacn in the caribbean
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (15:19 IST)

भारत के खिलाफ आराम मिले इस कारण इंडीज ने वनडे क्वालिफायर से वापस बुलाए यह अहम खिलाड़ी

भारत के खिलाफ आराम मिले इस कारण इंडीज ने वनडे क्वालिफायर से वापस बुलाए यह अहम खिलाड़ी - Jason Holder and Alzari Joseph cuts short the Qualifier campain to land bacn in the caribbean
एक दिवसीय विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी West Indies वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला Jason Holder जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज Alzari Joseph अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है।

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया ,‘‘ जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे। वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है।’’
वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है।उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में श्रृंखला खेलनी है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे।’’

मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल सफलता की कुंजी, भारत के खिलाफ श्रृंखला पर बोले ब्रेथवेट

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का मानना है कि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल करने का हुनर सफलता की कुंजी साबित होगा।दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी।

ब्रेथवेट और उनकी टीम हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये सत्र का आगाज भारत के खिलाफ करने को लेकर बेताब है । वेस्टइंडीज के क्रिकेटर इस समय कूलीज क्रिकेट मैदान पर तैयारी में जुटे हैं।ब्रेथवेट के हवाले से क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा ,‘‘ अच्छी शुरूआत करना अहम है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और सभी को इसका बेताबी से इंतजार है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम , बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तौर पर हमें पता है कि क्या अपेक्षा करनी है और इसी के लिये तैयारी काफी अहम है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारतीय टीम और यहां के हालात के बारे में पता है तो मानसिक तैयारी काफी अहम है। हमें सटीक रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा।’’

ब्रेथवेट ने कैरेबियाई क्रिकेटप्रेमियों से बड़ी तादाद में आकर टीम की हौसलाअफजाई करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा ,‘‘ डोमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में मैदान पर आयें।’’दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा । इसके बाद 27 जुलाई से तीन वनडे और तीन अगस्त से पांच टी20 मैच खेले जायेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी से मिले टीम इंडिया के सितारे, वीडियो हुआ वायरल