शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jason Gillespie
Written By
Last Updated :मेलबोर्न। , शनिवार, 13 मई 2017 (09:04 IST)

गिलेस्पी, हैडिन, रोजर्स तैयार करेंगे ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी

गिलेस्पी, हैडिन, रोजर्स तैयार करेंगे ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी - Jason Gillespie
मेलबोर्न। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी, ब्रैड हैडिन और क्रिस रोजर्स जुलाई और अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के युवा खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले तैयार करेंगे।
 
वर्ष 2014-15 में यार्कशायर को एक के बाद एक खिताब दिलाने वाले गिलेस्पी कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करेंगे जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैडिन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोजर्स शामिल हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने वर्ष 2015 में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को एशेज में मिली हार के बाद संन्यास ले लिया था। 
 
ऑस्ट्रेलिया ए टीम को दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत ए टीमों के साथ दो 4 दिवसीय और वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी जानकारी दी है। गिलेस्पी ने सीए की वेबसाइट पर कहा कि हमने अपनी ए टीम की अभी घोषणा नहीं की है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इसमें मौका मिलेगा और ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खुद को तैयार करेंगे। (वार्ता)