रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Foster KKR's fielding coach for IPL 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (20:43 IST)

IPL 2020 के लिए जेम्स फोस्टर को KKR का फील्डिंग कोच बनाया गया

IPL 2020 के लिए जेम्स फोस्टर को KKR का फील्डिंग कोच बनाया गया - James Foster KKR's fielding coach for IPL 2020
कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स फोस्टर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर (KKR) के फील्डिंग कोच नियुक्त किए गए हैं। 
 
फोस्टर असम के पूर्व क्रिकेटर शुभादीप घोष की जगह फील्डिंग कोच बनाए गए हैं। केकेआर ने इससे पहले जैक कैलिस की जगह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडम मैकुलम को मुख्य कोच नियुक्त किया था। 
 
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने 7 टेस्ट, 11 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग की टीम सिडनी ठंडर के साथ भी शामिल रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
वार्नर ने कहा- हां, मैंने ‍निराश किया, मैं आपसे माफी मांगता हूं...