शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson to call time on career on Lords against west indies
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (22:15 IST)

जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद लेंगे संन्यास

James anderson
महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को घोषणा की कि इस सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला का पहला टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा।

एंडरसन ने अपने 20 साल के करियर में 700 टेस्ट विकेट लिये है। 2003 में पदार्पण करने वाले एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के साथ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर है।

एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘सभी को नमस्कार। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आगामी घरेलू सत्र में लॉर्डस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ जिस खेल को मैं बचपन से पसंद करता था उसमें अपने देश का 20 साल तक प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय रहा है। इंग्लैंड के लिए खेलने की कमी मुझे बहुत खलेगी।’’

एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले है। उन्होंने धर्मशाला में भारत के खिलाफ अपने करियर का 700 वां विकेट लिया था।जिमी उपनाम से जाने जाने वाले एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेला है। वह सचिन तेंदुलकर (200) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हालांकि जानता हूं कि अब दूसरों को भी उनके सपने साकार करने देने का समय आ गया है, जैसा कि मैंने किया क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।’’

इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एंडरसन से मुलाकात कर यह बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 की एशेज की तैयारियों के तहत भविष्य के गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं।एंडरसन अपनी काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया।’’
एंडरसन ने लिखा, ‘‘उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है। भले ही मेरे चेहरे पर ऐसा भाव ना दिखायी दे लेकिन यह हमेशा बहुत मायने रखता है, टेस्ट में मिलते हैं।’’

उन्होंने 194 एकदिवसीय में 269 और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 विकेट लिये हैं। वह टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसकी शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स में होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी