जाफर रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
नागपुर। घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने बुधवार को अपने नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया। वे रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रनों की शानदार खेली और इस बीच 11,000 रन भी पूरे किए जिसके लिए उन्हें 97 रनों की दरकार थी। जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रनों की साझेदारी की। यह चौथा अवसर है जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे अधिक रनों की साझेदारी की। इस मामले में उन्होंने विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की।
रणजी ट्रॉफी में जाफर के बाद सर्वाधिक रन मुंबई के उनके पूर्व साथी अमोल मजमूदार (9,202) और मध्यप्रदेश के देवेन्द्र बुंदेला (9,201) ने बनाए हैं। जाफर के नाम पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 37 शतक और 81 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं।