शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jack Crawley ruled out of first two test due to wrist injury
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (14:54 IST)

सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को लगा झटका, जैक क्राउली पहले 2 टेस्ट से बाहर

सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को लगा झटका, जैक क्राउली पहले 2 टेस्ट से बाहर - Jack Crawley ruled out of first two test due to wrist injury
चेन्नई:इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्राउली कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पिछले साल ही जैक क्राउली ने पाकिस्तान के विरूद्ध टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद से वह एक लोकप्रिय नाम बन गए थे।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है और मैच से ठीक एक दिन पहले ही क्राउली के चोटिल होकर पहले दो टेस्टों के लिए बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि क्राउली का स्कैन किया गया है। सूत्रों के अनुसार चोट उनकी कलाई में लगी है।
 
क्राउली के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड को एक बार फिर से टीम संयोजन के बारे में विचार करना होगा। हालांकि निजी कारणों के चलते कुछ समय के लिए टीम से बाहर गए रोरी बर्न्स की टीम में वापसी हुई है। इस बीच कंधे की चोट से जूझ रहे ओली पोप भी फिट होकर खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से जंग जीत चुके मोईन अली भी भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं।
 
अब यही लग रहा है कि इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजी काफी अनुभव हीन रहेगी। पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए रोरी बर्न्स और ओली पोप सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। देखना होगा वह नई गेंद का खतरा टाल पाते हैं या नहीं। वैसे तो जैक क्राउली ने भी अब तक सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 616 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना पॉजिटिव निकले श्रीलंकाई कोच मिकी ऑर्थर और बल्लेबाज थिरिमने