गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. it was less than ideal, affected my family more say glenn maxwell on adelaide drunken nightout
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (15:53 IST)

Glenn Maxwell ने उस रात को लेकर किया खुलासा, कहा शराब कांड ने उनके परिवार को किया अधिक प्रभावित

मैक्सवेल पिछले महीने पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Brett Lee के ‘Six and Out' कंसर्ट देखते हुए शराब पी रहे थे। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी

it was less than ideal
Glenn Maxwell on Adelaide Drunken Nightout : पिछले महीने एडीलेड में देर रात पार्टी के बाद अस्पताल में भर्ती होने की घटना पर आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि इससे उनका परिवार काफी प्रभावित हुआ था।
 
मैक्सवेल पिछले महीने इस पार्टी में पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Brett Lee के ‘Six and Out' Concert देखते हुए शराब पी रहे थे। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वह एम्बुलेंस में ही बेहोश हो गए थे।

मैक्सवेल ने ‘Australian Associated Press’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस घटना ने मुझसे ज्यादा मेरे परिवार को प्रभावित किया। मुझे पता था कि उस हफ्ते मेरी छुट्टी थी। और निश्चित रूप से यह घटना और इसका समय आदर्श नहीं था। ’’
 
रविवार को इस 35 साल के खिलाड़ी ने दिखाया कि वह छोटे प्रारूप (T20) में आस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में बरकरार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 55 गेंद में 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर कमाल कर दिया।

उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवां शतक जड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड की बराबरी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट का नहीं होना सीरीज के लिए शर्मनाक लेकिन इंग्लैंड के लिए सुनहरा मौका, Stuart Broad का बड़ा बयान