गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. भारत को झटका, ईशांत शर्मा चोटिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (15:15 IST)

दूसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया पर आया संकट, यह स्टार गेंदबाज हो गया घायल

Ishant Sharma | भारत को झटका, ईशांत शर्मा चोटिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध
क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए जिसके बाद उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
ईशांत को गत जनवरी में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दाहिने टखने में चोट लग गई थी जिसके बाद पहले मैच में उन्होंने वापसी की थी। लेकिन दूसरे मैच से पहले अभ्यास के दौरान उन्हें फिर से दाहिने टखने में दर्द उठा और वे अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले सके।
 
सूत्रों के अनुसार ईशांत ने अपने दर्द के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है और उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्र के मुताबिक उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया जा सकता है।
 
ईशांत ने इससे पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में 20 मिनट गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद उन्हें टखने में दर्द महसूस हुआ और वे अभ्यास सत्र को बीच में छोड़ आराम करने चले गए। ईशांत का शुक्रवार को टेस्ट कराया जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनके इस मुकाबले में खेलने पर कोई फैसला होगा।
ये भी पढ़ें
ICC T20 World Cup : श्रीलंका के खिलाफ भारत करेगा बल्लेबाजी की कमियों को दूर