गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Sri Lanka ICC Women's T20 World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (15:20 IST)

ICC T20 World Cup : श्रीलंका के खिलाफ भारत करेगा बल्लेबाजी की कमियों को दूर

ICC T20 World Cup : श्रीलंका के खिलाफ भारत करेगा बल्लेबाजी की कमियों को दूर - India Sri Lanka ICC Women's T20 World Cup
मेलबोर्न। सेमीफाइनल में जगह तय होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप में शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले ग्रुप 'ए' के अपने अंतिम लीग मैच में बल्लेबाजी की कमियां दूर करने पर ध्यान देगी।
 
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, दूसरी तरफ श्रीलंका 2 हार से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को उसने 4 रन से करीबी जीत दर्ज की थी। ऐसे में ग्रुप के अंतिम मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
लेकिन भारतीयों के लिए कुछ क्षेत्र चिंता का विषय हैं और आगे के कड़े मैचों से पहले वे उनसे पार पाने की कोशिश करेंगे। पहले के तीनों मैचों में भारत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 133 रन ही बना पाया था।
 
भारतीय मध्यक्रम किसी भी मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और टीम कम स्कोर ही बना पाई। तीनों मैचों में हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई।
 
बल्लेबाजी में भारत अभी तक 16 वर्षीय शैफाली वर्मा पर निर्भर रहा है लेकिन मध्यक्रम की नाकामी भारत को मुश्किल में डाल सकती है। हरमनप्रीत और वेदा कृष्णमूर्ति जैसी बल्लेबाजों को अब जिम्मेदारी लेनी होगी। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं।
 
शैफाली ने अब तक 3 मैचों में 114 रन बनाए हैं लेकिन इनमें कोई अर्द्धशतक शामिल नहीं है। उन्हें भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। कप्तान हरमनप्रीत भी अपने बल्लेबाजों की नाकामी से निराश हैं, जो अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने नॉकआउट चरण से पहले बल्लेबाजों से इस तरह की बचकानी गलतियों से बचने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा कि अब कड़े मैच होंगे और हम बचकानी गलतियां नहीं कर सकते। शैफाली हमें अच्छी शुरुआत दे रही है। उसके शुरुआती रन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
 
भारतीय गेंदबाजी हालांकि प्रभावशाली रही है। लेग स्पिनर पूनम यादव ने अब तक 8 विकेट लिए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट का मैच विजेता प्रदर्शन भी शामिल है। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और युवा तेज गेंदबाज शिखा पांडे का अच्छा सहयोग मिला है।
 
टीमें इस प्रकार हैं- भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव में से।
 
श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता मडावी, नीलाक्षी डी. सिल्वा, कविता दिलहरी, अमा कंचन, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हसीनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, शशिकला श्रीवर्धने, दिलानी मंनोडारा, उमेशा तिमासिनी में से।
मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
चीफ कोच रवि शास्त्री ने कहा, पृथ्वी शॉ फिट और दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार