मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ireland player Kim's eyes on making a career in Australia cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (18:16 IST)

आयरलैंड की खिलाड़ी किम की नजरें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में करियर बनाने पर

आयरलैंड की खिलाड़ी किम की नजरें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में करियर बनाने पर - Ireland player Kim's eyes on making a career in Australia cricket team
डबलिन। आयरलैंड में जन्मीं ऑलराउंडर किम गार्थ विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट विक्टोरिया से 2 साल का करार करने के बाद निकट भविष्य में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की पात्र हो गई हैं। 
 
किम को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है जबकि वह महिला बिग बैश लीग में भी खेल चुकी हैं जहां उन्होंने सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉरचर्स का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा पिछले सत्र में वह मेलबर्न में क्लब क्रिकेट भी खेली थी। 
 
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने किम के हवाले से कहा, ‘मैंने पेशकश स्वीकार कर ली है लेकिन यह फैसला करना आसान नहीं था। परिवार, मित्रों और आयरलैंड के पूरे क्रिकेट समुदाय को छोड़ना बेहद मुश्किल फैसला था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हालांकि मेरा लक्ष्य हमेशा पूर्णकालिक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में शीर्ष स्तर पर खेलना था। इस तरह का मौका बार-बार नहीं मिलता इसलिए मैं इस मौके का फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।’ 
 
24 साल की किम ने आयरलैंड की ओर से 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1210 रन बनाने के अलावा 65 विकेट हासिल किए। (भाषा) 
 
Photo courtesy: twitter
ये भी पढ़ें
1983 विश्व कप फाइनल में 183 रन पर सिमटने के बाद जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी : श्रीकांत