शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Boxing Day Test may be against MCG against India in another place: Tim Paine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (16:03 IST)

भारत के खिलाफ MCG की जगह अन्य स्थान पर हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट : टिम पेन

भारत के खिलाफ MCG की जगह अन्य स्थान पर हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट : टिम पेन - Boxing Day Test may be against MCG against India in another place: Tim Paine
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को आशंका है कि विक्टोरिया प्रांत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाला बाक्सिंग डे (26 दिसंबर) टेस्ट मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है। विक्टोरिया में कोरोनावायरस के मामले बढ़ गए हैं जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन पर्थ में करने का विकल्प खुला रखा है जहां स्थिति नियंत्रण में है। 
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, ‘निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम सर्वश्रेष्ठ स्थल पर ढेर सारे दर्शकों के सामने मैच खेलना चाहते हैं। बॉक्सिंग डे जैसे बड़े दिन पर हर कोई एमसीजी में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है।’ 
 
पेन ने कहा, ‘उम्मीद है कि चीजें अनुकूल होंगी और हम ऐसा कर पाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास कुछ विश्वस्तरीय स्टेडियम हैं। अगर कुछ परिवर्तन करना हो तो हमारे पास काफी विकल्प हैं।’ अगर इस मैच की मेजबानी पर्थ को सौंपी जाती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इसे ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित करने की योजना है। 
 
ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए मैच एमसीजी में खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है। पेन ने हालांकि उम्मीद जताई कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच अपने पारंपरिक स्थल एमसीजी पर ही होगा। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि सब कुछ सही और व्यवस्थित हैं। हमें उम्मीद है कि आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र में हम जहां भी खेलेंगे वहां दर्शकों को आने की अनुमति होगी।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मानसिक मजबूती के लिए लॉकडाउन के दौरान प्रेरणादायी किताबें पढ़ी : श्रीजेश