शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ireland Curtis Campher became the first male player to take five wickets in five balls in professional cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (12:43 IST)

क्रिकेट के किलर कैंफर! 5 बॉल में 5 विकेट, रचा इतिहास

Ireland Cricket
@IrelandCricket

आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) गुरुवार को अंतर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी मैच में नॉर्थ वेस्ट वारियर्स (North-West Warriors) पर अपनी टीम मुंस्टर रेड्स (Munster Reds) की जीत के दौरान 5 गेंद में 5 विकेट लेने वाले पहले पुरुष पेशेवर क्रिकेटर बने।
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कैंफर ने 4 गेंद में 4 विकेट चटकाए हैं।
 
कैंफर हालांकि पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। यह सम्मान जिम्बाब्वे की महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु (Kelis Ndhlovu) को जाता है जिन्होंने 2024 में एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स महिला टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे अंडर-19 के लिए पांच गेंद में पांच विकेट लिए थे।

मुंस्टर रेड्स के 26 वर्षीय कप्तान और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैंफर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में पांच विकेट लिए जिससे नॉर्थ वेस्ट वारियर्स 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में पांच विकेट पर 87 रन से 88 पर सिमट गई।
 
कैंफर ने डबलिन के सैंडीमाउंट स्थित पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब में 2.3 ओवर में 16 रन पर पांच विकेट लिए।
 
आयरलैंड के लिए 2020 में डेब्यू करने के बाद से कैंफर ने सात टेस्ट, 43 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चोटिल पंत की जगह जुरेल ने की कीपिंग, बल्लेबाजी करने पर संदेह के बादल