गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England announced Playing 11, Archer will play his first Test after 2021
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (16:36 IST)

इंग्लैंड ने किया Playing 11 का ऐलान , 2021 के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे आर्चर

England Playing 11 IND vs ENG 3rd Test hindi news
England Playing 11 IND vs ENG 3rd Test : स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2021 के बाद से अपने पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि इंग्लैंड ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। पांच मैचों की श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबर है और तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने आर्चर को टीम में शामिल करके अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है। वह टीम में जोश टंग की जगह लेंगे।
 
इंग्लैंड की पुरुष टीम ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में एकमात्र यही बदलाव किया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नॉटिंघमशर के जोश टंग की जगह लेंगे। फरवरी 2021 के बाद से यह आर्चर का पहला टेस्ट मैच होगा। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही अहमदाबाद में खेला था।’’
 
कोहनी और पीठ की चोटों के बाद आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए केवल सीमित ओवर की क्रिकेट की खेली है। इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं।
 
इंग्लैंड की अंतिम एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
430 रनों से शुभमन गिल ने लगाई रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग, Top 10 में शामिल