Face App का कमाल, इस तरह नजर आए IPL के स्टार्स, सोशल मीडिया पर वाइरल हुए फोटो
भारत में इन दिनों एक फेस ऐप बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस ऐप में एक ऐसा फीचर भी है, जो यह बताता है कि आपका चेहरा बुढ़ापे में कैसा दिखेगा। इस फीचर की वजह से ही यह ऐप भारत में तेजी से वायरल हो रहा है। क्या खिलाड़ी, क्या बॉलीवुड स्टार सभी यह जानने को उत्सुक है कि वह बुढ़ापे में किस तरह दिखेंगे। इस क्रम में कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक ट्वीट करते हुए अपने कई खिलाड़ियों की तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग, सौरव गांगुली और मोहम्मद कैफ दिखाई बूढ़े दिखाई दे रहे हैं। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, और शिखर धवन की बुढ़ापे की तस्वीरें भी शेयर की गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक फोटो ट्वीट करते हुए कि 2050 में भी हम एक नाम याद रखेंगे। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने ऐसी फेस ऐप तस्वीरें शेयर की जिसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरायण, शुभमन गिल और कुलदीप यादव का बुढ़ापा भी दिखाई दिया।
RCB की टीम भी फेस ऐप चैलेंज में कहां पीछे रहने वाली थी। उसने भी एक फोटो शेयर की जिसमें विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स और मोइन अली दिखाई दे रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने भी फेस ऐप चैलेंज स्वीकारते हुए एक फोटो शेयर किया। इसमें अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर और लिएम लिविंगस्टोन इन अंदाज में नजर आ रहे हैं।