मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (21:52 IST)

शिखर धवन ने 'बॉटल कैप चैलेंज' के लिए बल्ला पकड़ा और शॉट से गिराकर सबको दंग कर डाला

Shikhar Dhawan। धवन ने चोट के बाद 'बॉटल कैप चैलेंज' के लिए बल्ला पकड़ा, अब भी पूरी तरह फिट नहीं - Shikhar Dhawan
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले महीने विश्व कप के दौरान अंगूठे में लगी चोट के बाद पहली बार बल्ला पकड़ा लेकिन वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। 
 
धवन को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 'बॉटल कैप चैलेंज' के लिए नामित किया जिसके बाद इस बल्लेबाज ने बल्ला पकड़ा। 

धवन के अलावा युवराज ने ब्रायन लारा, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को भी यह चुनौती दी। लेकिन शिखर धवन ने इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करके सभी को दंग कर दिया।

धवन ने क्लीप ट्वीट करते हुए कहा कि युवी पाजी, यह मेरा 'बॉटलकैपचैलेंज' है। चोट के बाद मैं पहली बार बल्ला पकड़ रहा हूं। वापसी करना अच्छा लग रहा है।
 
'बॉटलकैपचैलेंज' इस समय सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें चुनौती दिए जाने वाले को बोतल का ढक्कन हाथ लगाए बिना खोलना होता है। कई जानी-मानी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया है जिसमें क्रिकेटर भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, ओकूहारा से अगली भिड़ंत