मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (00:05 IST)

ICC World Cup 2019 : प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर धवन को जल्द वापसी के लिए दीं शुभकामनाएं

Shikhar Dhawan। प्रधानमंत्री ने मोदी ने शिखर धवन को जल्द वापसी के लिए दीं शुभकामनाएं - Shikhar Dhawan
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कप से बाहर हो गए चोटिल बल्लेबाज शिखर धवन को क्रिकेट मैदान पर जल्द वापसी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। शिखर बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। 

मोदी ने शिखर को वापसी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि क्रिकेट के मैदान को आपकी कमी महसूस होगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द फिट होकर मैदान पर वापस लौटें और देश को जीत दिलाने में अपना योगदान दें।
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर को विश्व कप से बाहर करने की घोषणा भारतीय टीम प्रबंधन ने बुधवार को साउथैम्प्टन में की थी।
 
शिखर ने इसके बाद भावुकता के साथ कहा था कि मुझे बड़ा दु:ख हो रहा है कि मैं अब इस विश्व कप का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा। दुर्भाग्य से मेरे हाथ का अंगूठा समय से ठीक नहीं हो पाएगा लेकिन शो चलते रहना चाहिए। मैं अपने टीम के साथियों, क्रिकेट प्रशंसकों और पूरे देश के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। 
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की राह पर