सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL is best for preparing for T20 World Cup: Langer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (17:20 IST)

T20 विश्व कप की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है IPL : लैंगर

T20 विश्व कप की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है IPL : लैंगर - IPL is best for preparing for T20 World Cup: Langer
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है। 

इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी जिसे कोविड-19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

लैंगर ने कहा, ‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता।’

भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है। लैंगर ने कहा, ‘हालात काफी बदल गए हैं। हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है।’
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ अपनी टीम के साथ खड़े रहेंगे उद्यमी अभिनव बिंद्रा