सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of deaths from Corona in Australia increased to 12
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (19:48 IST)

Corona virus : ऑस्ट्रेलिया में मृतकों की संख्या 12 हुई, 2800 लोग पॉजिटिव

Corona virus : ऑस्ट्रेलिया में मृतकों की संख्या 12 हुई, 2800 लोग पॉजिटिव - Number of deaths from Corona in Australia increased to 12
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और देश में करीब 2800 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में विक्टोरिया प्रांत में 3 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।

विक्टोरिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ब्रेट सूटन ने बताया, राज्य में जिन 3 लोगों की मौत हुई है उनकी उम्र 70-75 वर्ष के आसपास थी और वे सभी पहले से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, हालात से गंभीरता से निपटा जा रहा है और देश में अब तक 1,78,000 लोगों की जांच हुई है। उन्होंने बताया कि रोजाना अब 10,000 जांच की जा सकेगी। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2800 के आसपास पहुंच गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया, गुरुवार दोपहर तक संक्रमित लोगों की संख्या 2,793 हो गई थी।न्यू साउथ वेल्स में संक्रमण के अब तक 1,219 मामले सामने आए हैं। यहां 10 साल से कम उम्र के 2 बच्चे भी वायरस से संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona की चपेट में अंडमान-निकोबार द्वीप, सामने आया संक्रमण का पहला मामला