गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में, घरेलू मैदान पर मैच कराए जाने की संभावना
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जनवरी 2021 (15:46 IST)

आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में

IPL auction | आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में, घरेलू मैदान पर मैच कराए जाने की संभावना
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि 2021 चरण से पहले आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। यह घोषणा आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर की गई। ठीक 1 हफ्ते पहले पीटीआई ने इस तारीख की खबर दी थी। पोस्ट के अनुसार आईपीएल 2021 खिलाड़ी नीलामी 18 फरवरी को होगी।
 
'मिनी नीलामी' भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद होगी। श्रृंखला 5 फरवरी से शुरू हो रही है जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी फैसला करना है कि आईपीएल भारत में होगा या नहीं? हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बार-बार दोहराया है कि इस लुभावनी लीग को घरेलू मैदान पर कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के चलते 2020 चरण सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था। अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली भारत की घरेलू श्रृंखला के सुचारु आयोजन से घरेलू सरजमीं पर लुभावनी लीग के आयोजन का रास्ता खुलना चाहिए। खिलाड़ियों को रिटेन रखने की समयसीमा 20 जनवरी को खत्म हुई थी और ट्रेडिंग विंडो 4 फरवरी को बंद हो जाएगी।
शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिेटेन करने की अंतिम तारीख को रिलीज कर दिया था। क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया था। फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन रखा जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
 
नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा राशि (53.20 करोड़ रुपए) है जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 35.90 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिए समान 10.75 करोड़ रुपए हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए सौरव गांगुली के बारे में यह 10 रोचक बातें