आईपीएल फाइनल के लिए रांची, मथुरा में फैन पार्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नौ का देश के विभिन्न शहरों में तीन लाख से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों ने फैन पार्क के जरिए अब तक मज़ा उठाया है और टी-20 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए भी रांची, मथुरा, औरंगाबाद और मैसुरू में फैन पार्क की खास व्यवस्था की गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। मौजूदा टूर्नामेंट के मैचों को उसके दर्शकों तक स्टेडियम के अंदाज में पहुंचाने के लिए बिलासपुर, अमृतसर, बड़ौदा, मेरठ, कांगड़ा, भोपाल, देहरादून, इलाहाबाद, ग्वालियर, पटना, गोवा जैसे देश के विभिन्न शहरों में फैन पार्क लगाया गया जहां करीब तीन लाख दर्शकों ने आईपीएल मैचों का मजा लिया।
बोर्ड ने बताया कि गत सप्ताह पटना में ही आईपीएल फैन पार्क में रिकार्ड 50 हजार लोगों ने मैच देखा जो रिकार्ड तोड़ संख्या रही है। ऐसे ही टूर्नामेंट के अंतिम मैचों को भी खास बनाने के लिए दुर्गापुर और मैंगलोर में गुजरात और बेंगलुरू के बीच होने वाले क्वालिफायर वन के बाद दूसरे क्वालिफायर मैच के लिए जयपुर और बेलगांव में 27 मई को फैन पार्क का आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल नौ का खिताबी मुकाबला 29 मई को आयोजित होगा और इसके लिए चार शहरों रांची, मथुरा, औरंगाबाद तथा मैसुरू में फैन पार्क आयोजित किया जाएगा। (वार्ता)