• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin a Billion Dreams, film, AR Rahman, Master Blaster
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 25 मई 2016 (00:28 IST)

'सचिन-ए बिलियन ड्रीम्ज़' का बेसब्री से इंतज़ार : रहमान

Sachin a Billion Dreams
मुंबई। ऑस्कर से सम्मानित संगीतकार एआर रहमान ने कहा है कि उन्हें भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर आधारित फिल्म 'सचिन-ए बिलियन ड्रीम्ज़' का बेसब्री से इंतजार है।
       
रहमान ने सचिन की इस फिल्म में संगीत दिया है और उनका मानना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। जेम्स एर्सकिन के निर्देशन में बनी यह फिल्म सचिन की जिंदगी के उन अनछुए पहलुओं से पर्दा हटाएगी जिसके बारे में उनके प्रशंसकों ने पहले कभी न सुना है और न ही कहीं देखा है। इस फिल्म में सचिन की क्रिकेट यात्रा को दर्शाया जाएगा।
       
रहमान ने कहा, इस फिल्म का संगीत सचिन के बचपन से लेकर उनके क्रिकेट लीजेंड बनने तक के सफर के बारे में है। मैं बेहद उत्सुक हूं और मुझे लगता है कि इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक शानदार फिल्म होगी। उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने अभी तक देखा है, यह सचमुच एक खूबसूरत फिल्म होगी। इसमें सचिन के लीजेंड बनने तक के सफर को दर्शाने की कोशिश की गई है लेकिन अभी भी फिल्म पर काम चल रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
स्तरीय क्रिकेटरों की कमी से पाकिस्तान को नुकसान : अब्बास